Current Affairs :- 23-November-2016 | |
India and Switzerland signed Bank Information Sharing deal
India and Switzerland signed a Joint Declaration for implementation of Automatic Exchange of Information (AEOI) between the two countries. The declaration was signed in respect to accounts of Indians held abroad and vice versa. The deal was inked on 22 November 2016 in New Delhi.With this, India had joined a list of select countries with which Switzerland will exchange all financial information automatically. It will be done on a reciprocal basis for tax purposes. | Former ISRO Chairman MGK Menon passes away
Renowned physicist MGK Menon passed away on 22 November 2016. He was 88.Menon had a major role in the development of science and technology in India over 50 years. One of his most important contributions was nurturing the Tata Institute of Fundamental Research in Mumbai. |
Renowned Hindi & Bhojpuri writer Dr Viveki Rai passes away
Dr Viveki Rai, the renowned Hindi and Bhojpuri litterateur, died on 22 November 2016 in a hospital in a hospital in Varanasi, Uttar Pradesh. He was 92.His works mainly depict rural life of India. His first story was published in 1945 in the then popular newspaper Aaj. He also wrote several articles and columns in magazines and news papers too. | |
India becomes Associate Member of CERN, Geneva
India on 21 November 2016 became an Associate Member State of European Organization for Nuclear Research (CERN) by signing an agreement with the organisation. The agreement was signed by Sekhar Basu, Chairman of Atomic Energy Commission and CERN Director General Fabiola Gianotti in Mumbai. | |
Gaganjeet Bhullar wins 2016 Indonesia Open
Gaganjeet Bhullar on 21 November 2016 won the Bank BRI-JCB Indonesia Open. He emerged victorious in the 300000 US dollar tournament for the second time in his career after closing with a four-under-par 68.The golfer sealed his seventh Asian Tour victory with a 16-under-par 272 total at the Pondok Indah Golf Course at Jakarta, Indonesia. . | |
IMPORATANT LINKS | |
Current Affairs 23-November-2016 | Click here |
करेंट अफेयर्स :- 23-November-2016 | |
भौतिक शास्त्री प्रोफेसर एमजीके मेनन का निधन
भौतिक शास्त्री प्रोफेसर एमजीके मेनन का 22 नवम्बर 2016 को 88 वर्ष की अवस्था में नयी दिल्ली में निधन हो गया. उन्होंने पिछले पांच दशक से देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. भौतिक शास्त्री प्रोफेसर एमजीके मेनन पिछले कुछ समय से बीमार थे. |
भारतीय मूल की मुस्लिम महिला ने अमेरिका में स्थानीय चुनाव जीता
अमेरिका में निवासित भारतीय मूल की मुस्लिम महिला राहीला अहमद ने 22 नवम्बर 2016 को स्थानीय चुनाव में जीत दर्ज की है. राहीला के माता-पिता क्रमश: भारत और पाकिस्तान से हैं. राहीला अहमद के बारे में- राहीला ने अमेरिकी राज्य मेरीलैंड में जीत दर्ज की है. जहां प्रवासी-विरोधी और मुस्लिम विरोधी बयानबाजी का बोलबाला था. |
अल नाहयान मदर टेरेसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान को मुंबई की स्वयंसेवी संस्था हार्मनी फाउंडेशन ने प्रतिष्ठित मदर टेरेसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया. संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मामलों एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मंत्री शेख अब्दुल्ला को यह पुरस्कार पश्चिम एशिया में शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए दिया गया है. उन्होंने ऐसे संस्थानों की स्थापना की जो युवाओं को आंतकवादी समूहों द्वारा उग्र सुधारवादी और कट्टरपंथी बनने से बचाती हैं. साथ ही ये संस्थाएं मासूम लोगों के खिलाफ हिंसा का प्रचार करने वालों से भी इन युवाओं की रक्षा करती हैं. | |
ओलूमूयिवा बेनार्ड एलियू दूसरी बार आईसीएओ के अध्यक्ष नियुक्त
ओलूमूयिवा बेनार्ड एलियू को लगातार दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) का अध्यक्ष चुना गया है. नाइजीरिया के ओलूमूयिवा बेनार्ड एलियू अगले तीन तीन वर्ष तक इस पद पर रहेंगे. ओलूमूयिवा बेनार्ड एलियू का फोकस आईसीएओ में विमानन क्षेत्र के ढाँचागत विकास पर होगा.ओलूमूयिवा बेनार्ड एलियूके अनुसार पिछले तीन साल से आईसीएओ ने सामाजिक-आर्थिक विकास तथा राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय निवेश एवं विकास योजनाओं में नागरिक उड्डयन के महत्त्व के संवद्र्धन हेतु प्रयास करता रहा.एलियू ने आईसीएओ परिषद, के अध्यक्ष का पद पहली बार 01 जनवरी 2014 को सँभाला था. उनका आगामी कार्यकाल 01 जनवरी 2017 से शुरू होगा. | |
परंपरागत बैंकों में इस्लामिक विंडो बनाने पर विचार किया जाएगा
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त मंत्रालय को एक चिट्ठी लिख कर परंपरागत बैंकों में 'इस्लामिक विडों' खोले जाने का प्रस्ताव दिया है. यह कदम देश में इस्लामिक बैंकिंग की शुरुआत पर विचार करने की दिशा में शुरुआती कदम है. आरबीआई और केंद्र सरकार काफी समय से शरीयत– पर आधारित फाउंडेशन को शुरु किए जाने की संभावनाएं तलाश रही है ताकि धार्मिक कारणों से बैंकिंग सर्किट से बाहर रहने वाले समाज के उन लोगों को भी बैंकिंग सेवा का लाभ दिया जा सका. | |
IMPORATANT LINKS | |
Current Affairs 23-November-2016 | Click here |