Current Affairs :- 21-February-2017 | |
India, Rwanda sign MoUs in innovation, aviation and visa requirements
India and Rwanda have inked three agreements in the fields of innovation, aviation and visa requirements to boost bilateral relations. These agreements were signed in Kigali in the presence of Vice President Mohammed Hamid Ansari and Rwandan Prime Minister Anastase Murekezi during a business forum meet. Vice President is the first Indian leader to officially visit Rwanda. He launched India-Rwanda innovation | Government launches SAATHIYA Resource Kit and SAATHIYA SALAH mobile app for adolescents
The Union Ministry of Health and Family Welfare has launched SAATHIYA Resource Kit and SAATHIYA SALAH mobile app for adolescents as part of the Rashtriya Kishor Swasthya Karyakram (RKSK) programme. The kit and app will help Peer Educators (Saathiyas) who are introduced under the RKSK programme. The Saathiyas act as catalyst for generating demand for adolescent health services and also impart age appropriate knowledge on key adolescent health issues to their peer groups.India is home to 253 million adolescents which is largest in the world in terms of absolute numbers. Their health and wellness is utmost priority as they are the critical mass of asset which in future will be the biggest demographic dividends to the country’s economy. |
Government announces expansion of rotavirus vaccine in 5 states
The Union Government has announced the expansion of rotavirus vaccine in five additional states under Universal Immunisation Programme (UIP). They are Assam, Tripura, Madhya Pradesh, Rajasthan and Tamil Nadu. The announcement comes after 38 lakh children were vaccinated when the vaccine was first introduced in four states – Haryana, Himachal Pradesh, Andhra Pradesh and Odisha. The rotavirus is one of the most common causes of severe diarrhoea in children less than 2 years of age. It is one of the biggest killers in children in India. It is responsible for nearly 78,000 deaths, 32 lakh out-patient visits and nearly 9 lakh hospitalizations every year. The vaccine will prevent Rotavirus diarrhoea in children which accounts for approximately 40% of hospitalizations from diarrhoea in India. | |
Government releases new format for recording, reporting road accident data
The Union Ministry of Road Transport and Highways has released the new format for recording and reporting road accident data. The uniform accident-recording format has been drawn on the lines of developed countries. It has been forwarded to all state police and transport departments for adaptation and to furnish annual road accident data.Police, transport department and other agencies rather merely putting blame on driver, should consider factor in circumstances such as road conditions, visibility, signage and weather that led to an accident first. The concerned authorities will have to furnish five-point information regarding every accident, which will be monitored centrally. These five points include the site of accident, details of vehicles involved, weather condition, victims’ details and nature of mishap. | |
Gujarat Assembly passes Aadhaar Bill, 2017
The Gujarat Assembly has passed Gujarat Aadhaar (Targeted Delivery of Financial and Other Subsidies, Benefits and Services) Bill, 2017. The bill seeks to empower the state government to use Aadhaar number as the sole identifier for the delivery of various subsidies and benefits in an effective and targeted manner. ![]() | |
IMPORATANT LINKS | |
Current Affairs 21-February-2017 | Click here |
करेंट अफेयर्स :- 21-February-2017 | |
शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की:
पाकिस्तान के प्रसिद्ध ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 19 फरवरी 2017 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही 21 साल का शानदार और कई बार विवादों में आया उनका करियर खत्म हो गया। दरअसल, अफरीदी ने इस महीने की शुरुआत में ही संकेत दे दिए थे कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो गया है। 36 साल के यह स्टार टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके थे, लेकिन पिछले साल भारत में आयोजित टी-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में उन्होंने पाकिस्तानी टीम की कप्तानी की थी। अफरीदी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर तब से राज करने लगे जब साल 1996 में श्री लंका के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने महज 37 बॉल पर शतक जड़ दिया। यह उनका दूसरा ही मैच था। उनके बनाए इस रेकॉर्ड को 17 साल तक कोई नहीं तोड़ सका। अफरीदी ने अपने इंटरनैशनल क्रिकेट करियर में महज 27 टेस्ट खेले। इनमें उन्होंने 1,176 रन बनाए। वनडे में अफरीदी ने कुल 398 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 8,064 रन बनाए। वनडे में अफरीदी का उच्चतम स्कोर 124 रनों का रहा जबकि अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने कुल 395 विकेट भी अपने नाम किया। इसी तरह, टी-20 इंटरनैशनल करियर में उन्होंने कुल 98 मैच खेले। इनमें अफरीदी ने 1,405 रन बनाए और उन्हें कुल 97 विकेट भी मिले। |
फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा ने रॉटरडैम ओपन का खिताब जीता:
फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा ने रॉटरडैम ओपन का खिताब जीत लिया है। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में सोंगा ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को 4-6, 6-4, 6-1 से मात देकर खिताब जीता। सोंगा ने 2015 के बाद पहला एटीपी खिताब जीता है। इस जीत के साथ 31 वर्षीय फ्रांसीसी खिलाड़ी 20 फरवरी 2017 को पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच जाएंगे। |
ओवचेरोव ने ITTF टेबल टेनिस खिताब जीता:
जर्मनी के दिमित्रीज ओवचेरोव ने आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में मेन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया। डेढ़ लाख डॉलर के इनाम वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने जापान के 13 साल के तोमोकाजू हारीमोतो को हराया। ओवचेरोव ने खिताबी मुकाबले में अपने अनुभव से हारीमोतो को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हरा दिया। उन्होंने 11-6, 11-8, 11-4 और 14-12 से हारीमोतो को हराते हुए जीत हासिल की। टॉप सीड और विश्व के पांच नंबर ओवचेरोव को इस खिताबी जीत से 18 हजार डॉलर की रकम मिली। पिछले तीन ओलिंपिक खेलों में अपने देश के लिए मेडल जीतने वाले ओवचेरोव को उनके 13 साल के अपोनेंट हारीमोतो ने जमकर टक्कर दी। हारीमोतो ने सेमीफाइनल में भारत के टॉप प्लेयर अचंत शरत कमल को 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। टूर्नामेंट के वुमन्स सिंगल्स में साकुरा मोरी ने स्वीडन की मातिल्दा इक्होल्म को हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में उन्होंने कड़े संघर्ष के बीच 4-3 से मुकाबला जीता। 34 साल की मोरी का ये पहला वर्ल्ड टूर खिताब है। | |
भारत बना अमेरिकी प्रतिभूतियों में 12वां सबसे बड़ा निवेशक:
भारत अमेरिकी सरकार की प्रतिभूतियों में निवेश करने वाला 12वां सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा है। बीते साल के आखिर में अमेरिका की इन सरकारी प्रतिभूतियों में भारत का निवेश 118.2 अरब डॉलर था। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों से यह तथ्य सामने आया है। इस मामले में जापान शीर्ष पर है। इस देश ने अमेरिकी सरकार की प्रतिभूतियों में 1,090 अरब डॉलर का निवेश कर रखा है। अमेरिकी प्रतिभूतियों में निवेश के मामले में चीन दूसरे पायदान पर है। भारत के इस पड़ोसी देश ने सरकारी प्रतिभूतियों में 1,060 अरब डॉलर का निवेश किया हुआ है। इसी तरह 288.2 अरब डॉलर के निवेश के साथ आयरलैंड तीसरे स्थान पर है। केमैन आइलैंड 263.5 अरब डॉलर के निवेश के साथ चौथे नंबर पर है। जबकि 259.2 अरब डॉलर निवेश कर ब्राजील सूची में पांचवें पायदान पर है। | |
भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी पुनः जाग्रत:
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 150 से अधिक वर्षों तक निष्क्रिय रहने के बाद वर्ष 1991 में सकिय होने वाले भारत के एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी से एक बार फिर से राख निकलना शुरू हो गया है। यह जानकारी गोवा स्थित राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्था (एनआईआे) के शोधकर्ताओं ने दी। सीएसआईआर एनआईआे ने यहां एक बयान में कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुुखी एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बैरन द्वीप पर स्थित ज्वालामुखी पोर्ट-प्लेयर से 140 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है और 150 वर्षों तक निष्क्रिय रहने के बाद 1991 में फिर से सक्रिय होने के बाद यह रक-रक कर सक्रिय होता रहा है। अभय मुधोलकर की अगुवाई में गोवा में स्थित सीएसआईआर राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्था (सीएसआईआर-एनआईआे) के वैैज्ञानिकों की एक टीम ने जानकारी दी है कि ज्वालामुखी एक बार फिर सक्रिय हो गया है और इसमें से लावा और धुआं निकलने लगा है। ![]() | |
IMPORATANT LINKS | |
Current Affairs 21-February-2017 | Click here |