Current Affairs :- 21-December-2016 | |
Long range nuclear-capable subsonic cruise missile Nirbhay successfully tested
Long range nuclear-capable subsonic cruise missile Nirbhay was successfully test fired from the launch complex 3 of the Integrated Missile Test Range in Balasore, Odisha. The test was conducted by the Defence Research and Development Organisation (DRDO). After blasting off from launch pad, the missile took a unique trajectory in its entire path to the target. It was third launch of Nirbhay. The maiden launch was conducted in March 2013 and second test was conducted in October 2014. | Researchers develop first Chikungunya Vaccine
Researchers from United States have developed the first vaccine for Chikungunya fever made from an insect-specific Eilat virus. The newly-developed vaccine does not have any effect on people, which makes it safe and effective for humans. Its clinical trials on mice and non-human primates show that it quickly produces a strong immune defence and completely protects them from disease when exposed to the chikungunya virus. |
India ranks 4th in 2016 Global Wind Power Installed Capacity Index
India ranked 4th in the Global Wind Power Installed Capacity index with cumulative installed wind power generation capacity of 25,088 MW in 2015. The index was released was released as part Global Wind Report: Annual Market, flagship publication of the Global Wind Energy Council (GWEC). | |
RBI U-turn: Now, customers can deposit more than Rs 5,000 in old notes
On Monday, the Reserve Bank of India issued a new rule limiting deposits to Rs 5,000. That rule was part of what was the 59th circular since demonetisation. It said that deposits totaling more than Rs 5,000 in old Rs 500 and Rs 1,000 notes can be made only once and only once per account, until December 30. It added that if someone has more than Rs 5,000 in old notes, a deposit will only be allowed after the depositor satisfactorily answers why they couldn't put the money into their account earlier. | |
ICC rankings: Ravindra Jadeja jumps to career-best 2nd place, Ashwin retains top spot
Following his match-winning 7/48 in the final Test against England, Ravindra Jadeja has jumped to a career-best second spot in the latest ICC Test ranking for bowlers. Jadeja's match-haul of 10/154 has put him 8 points adrift R Ashwin, who continues to hold the top spot. . | |
IMPORATANT LINKS | |
Current Affairs 21-December-2016 | Click here |
करेंट अफेयर्स :- 21-December-2016 | |
नोटबंदी पर टूटा चंद्रबाबू नायडू का सब्र, कहा- जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ
शुरुआत में नोटबंदी की जमकर तारीफ करने वाले एनडीए के सहयोगी चंद्रबाबू नायडू का सब्र अब टूटता दिख रहा है। टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू ने कहा कि नोटबंदी पर जैसा सोचा गया था वैसा नहीं हुआ और अभी भी बहुत सारी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि इससे पहले एनडीए के एक और सहयोगी दल शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी नोटबंदी की आलोचना करते हुए कहा था कि नोटबंदी का मूल उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया है।नोटबंदी पर केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई 13 सदस्यीय कमिटी के प्रमुख नायडू ने मंगलवार को कहा कि जबतक इसके सुधार के लिए कदम नहीं उठाए जाएंगे लोग ऐसे ही कतार में खड़े रहेंगे। नायडू ने यहां टीडीपी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और अन्य नेताओं के एक कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा, ‘हमने नोटबंदी की कामना नहीं की थी लेकिन यह हुआ। नोटबंदी के 40 दिनों से अधिक बीत जाने के बाद भी ढेर सारी समस्याएं हैं लेकिन अभी भी समाधान नहीं दिख रहा।’ |
डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वाले छोटे व्यापारियों को सरकार की ओर से बड़ी राहत
डिजिटल इकॉनमी की दिशा में एक और अहम कदम बढ़ाते हुए सरकार ने छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि 2 करोड़ तक के टर्नओवर वाले कारोबारी अगर डिजिटल ट्रांजैक्शन करेंगे तो उनकी अनुमानित आय 8% के बजाय 6% मानी जाएगी और उन्हें इसी पर टैक्स देना होगा। साथ ही वित्त मंत्री ने लोगों को सलाह दी है कि अगर किसी के पास पुराने नोट हैं, तो अपने बैंक खाते में एक बार में ही जमा करें क्योंकि बार-बार जमा करने से संदेह पैदा होता है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने जोर देकर कहा कि आरबीआई के पास पर्याप्त कैश है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेटली ने 2 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले छोटे व्यापारियों के लिए डिजिटल पेमेंट लेने पर 2 फीसदी की टैक्स छूट का ऐलान किया। |
सैफीना का नन्हा तैमूर भोपाल की पूर्व रियासत की 5 हजार करोड़ की संपत्ति का बनेगा कस्टोडिअन
भोपाल के पूर्व राजघराने में नया राजकुमार आया है- तैमूर अली खान। नन्हा तैमूर करीना कपूर खान और सैफ अली खान का बेटा है। तैमूर के रूप में भोपाल की पूर्व रियासत की शाही संपत्तियों का नया वारिस भी मिल गया है। नवाब हमिदुल्लाह खान की मौत के बाद भारत सरकार ने 1961 में सैफ की दादी साजिदा सुल्तान को भोपाल की बेगम के तौर पर स्वीकार किया था। साजिदा की शादी 1939 में नवाब इफ्तिखार अली खान से हुई जो पटौदी के नवाब थे। करीना और सैफ के माता-पिता बनने के बाद, तैमूर एक दिन पूर्व भोपाल रियासत की करीब 5 हजार करोड़ रुपये की शाही संपत्तियों का मालिक बनेगा। इनमें 1,000 एकड़ की बेशकीमती जमीन भी है, जहां फ्लैग स्टाफ हाउस है। फ्लैग स्टाफ हाउस नवाब हमिदुल्लाह खान का पुश्तैनी घर था जो कभी अहमदाबाद पैलेस का हिस्सा था। | |
मोदी-राहुल मुलाकात से कांग्रेस में असंतोष, सिंधिया पर फूटा ठीकरा
संसद सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अपने नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जाने पर विपक्षी दलों में नाराजगी देखी गई, वहीं इसे लेकर खुद कांग्रेस के भीतर असंतोष है। इस मामले में पार्टी में सबसे ज्यादा नाराजगी पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में कांग्रेस के चीफ विप ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर है। कहा जा रहा है कि इन्हीं की सलाह और पहल पर राहुल गांधी ने पीएम से मिलने का समय मांगा था। | |
डमी पार्टियों की फंडिंग और टैक्स छूट रोकने के लिए सरकार कर रही बड़ी तैयारी
सरकार डमी राजनीतिक दलों को मिल रही टैक्स छूट को कैसे खत्म किया जाए इसपर नीति बनाने के लिए काम कर रही है। इन डमी राजनीतिक दलों द्वारा मनी लांड्रिंग के मामले को देखते हुए सरकार इनपर नकेल कसने की सोच रही है। गौरतलब है कि भारत में पंजीकृत 1,900 से ज्यादा राजनीतिक दलों में से 400 ने कभी कोई चुनाव ही नहीं लड़ा है। नोटबंदी के बाद कालेधन पर निगाह जमाए सरकार की नजरें अब इन्हीं पंजीकृत दलों पर है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने शक जाहिर किया था डमी राजनीतिक दलों का गठन कालाधन को सफेद करना का जरिया हो सकता है। | |
IMPORATANT LINKS | |
Current Affairs 21-December-2016 | Click here |