Current Affairs :- 18 December-2016 | |
Jammu and Kashmir has no sovereignty: SC
The Supreme Court in a landmark verdict held that Jammu and Kashmir is an integral part of India and did not enjoy sovereign status, either under its constitution or that of India. The apex court made this observation while hearing on appeal filed by State Bank of India (SBI) and other banks over the issue of recovery of loans under Securitisation and Reconstruction of Financial Assets and Enforcement of Security Interest (SARFAESI) Act, 2002. It affirmed that J&K’s constitution was subordinate to the Indian Constitution and its permanent residents were Indian citizens. | NASA successfully launches 8 mini-satellites for hurricane forecasting
The NASA has successfully launched constellation of eight mini-satellites as part Cyclone Global Navigation Satellite System (CYGNSS) into space to improve hurricane forecasting. These satellites were air launched by aerospace company Orbital ATK onboard of Pegasus rocket fired from plane at height of 12km. NASA had opted for air launch rather than traditional rocket liftoff from the ground, to cut costs. |
India, Tajikistan ink four agreements
India and Tajikistan have signed four agreements in areas including on double taxation avoidance, money laundering and counter-terrorism. These agreements were signed following delegation level talks between Prime Minister Narendra Modi and visiting President of Tajikistan Emomali Rahmon in New Delhi. Memorandum of Understanding (MoU) on Broadcasting in Exchange of Audio Visual Programs MoU for cooperation in the exchange of financial intelligence related to money laundering, related crimes and financing of terrorism. Protocol amending the Agreement for the avoidance of double taxation and prevention of fiscal evasion with respect to taxes on income. Announcement of initiation of Bilateral investment treaty between both countries. | |
Anil Dhasmana appointed as new chief of Research and Analysis Wing
The Union Government has appointed senior IPS officer Anil Dhasmana as new chief of Research and Analysis Wing (RAW), India’s external intelligence agency. He succeeds Rajinder Khanna who completes his two year tenure on 31 December 2016. He will have tenure of 2 years. He is a 1981-batch IPS officer of the Madhya Pradesh cadre. Prior to this appointment he was Special Secretary in the agency. He has been with RAW for the last 23 years during which he has served on important desks including Pakistan. He had also served in key foreign capitals such as London and Frankfurt. His domain of expertise is considered to be Balochistan, counter-terrorism and Islamic affairs. He also has experience in handling Pakistan, Afghanistan, Europe and SAARC desks. | |
Lt Gen Bipin Rawat appointed Chief of Indian Army Chief
The Union Government has appointed Lt. Gen. Bipin Rawat as new Chief of Army Staff (CoAS). He succeeds Army Chief General Dalbir Singh who retires on December 31, 2016. His appointment goes against the long-held tradition of appointing the senior-most eligible officer to the topmost post. With this criterion, he has superseded two seniormost commanders Eastern Army Commander Lt Gen Praveen Bakshi and Southern Army Commander Lt Gen PM Hariz. . | |
IMPORATANT LINKS | |
Current Affairs 18 December-2016 | Click here |
करेंट अफेयर्स :- 18 December-2016 | |
दोहरे शतक से चूके राहुल ने तोड़ा भारतीय क्रिकेट का 52 साल पुराना ये रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर केएल राहुल ने इतिहास रच दिया। मेहमान टीम इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए 477 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने चार विकेट खोकर 391 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से ओपनर केएल राहुल ने सर्वाधिक 199 रनों को योगदान दिया। इसके पहले कि राहुल अपना दोहरा शतक पूरा कर पाते आदिल राशीद की एक बाहर जाती गेंद पर अपना कैच बटलर को थमा बैठे और अपने करियर का पहला दोहरा शतक बनाने से चूक गए। ये राहुल के टेस्ट करियर का न सिर्फ चौथा शतक था बल्कि उनके करियर का सर्वाधिक स्कोर भी था। |
33 साल पुरानी परंपरा तोड़ सरकार ने बिपिन रावत को बनाया आर्मी चीफ
मोदी सरकार ने 33 साल पुरानी परंपरा को तोड़ जनरल विपिन रावत को थलसेना का प्रमुख बनाया है। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को नया सेना प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है और यह नियुक्ति 31 दिसंबर दोपहर बाद से प्रभावी होगी। आम तौर पर सेना प्रमुख के नियुक्ति की घोषणा 2 से 3 महीने पहले होती थी लेकिन पहली बार सरकार ने महज 14 दिन पहले इस बात की घोषणा की है। इतना ही नहीं 33 साल बाद सेना में वरिष्ठता के आधार पर वरीयता नहीं दी गई है।बता दें कि जनरल दलबीर सिंह सुहाग के बाद लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी को आर्मी में सबसे सीनियर होने के नाते आर्मी चीफ पद का अगला दावेदार माना जा रहा था। साल 1983 में लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा के बाद आर्मी में नए चीफ के लिए वरिष्ठता को प्रमुखता दी गई है। तब लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया था। |
मोदी के विरोध के सिवा कोई दिशा नहीं दे सके
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल नोटबंदी के खिलाफ आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ही हमलावर रहे। गंभीर आरोप लगाने के साथ ही उन्होंने कोई कोर कसर भी नहीं छोड़ी लेकिन वह मोदी विरोध के सिवा कोई दिशा तय नहीं कर सके। मुस्लिम बहुल क्षेत्र रिफाह-ए-आम क्लब में रैली इसीलिए आयोजित की गई थी कि भीड़ जुट सके। बाहर से भी कार्यकर्ता भीड़ लेकर आये थे। मुसलमानों को देखकर ज्यादातर वक्ता मोदी पर निशाना साधते रहे पर भीड़ के बीच कुछ लोग यह कहते भी सुने गए कि आखिर यह तो बताएं कि हमें वोट किसे देना है। | |
यमन में आत्मघाती हमला, 49 सैनिकों की मौत
यमन के अशांत समुद्र तटीय शहर अदन में रविवार को आत्मघाती हमले में 49 सैनिक मारे गए और 60 घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ली है। हफ्ते भर पहले भी आइएस आतंकियों के हमले में 50 सैनिक मारे गए थे। अधिकारियों के अनुसार हमला खोर माकसर इलाके में तब हुआ जब सैनिक अपना वेतन लेने के लिए कतार में खड़े हुए थे। तभी शरीर में विस्फोटक बांधे शख्स ने पास आकर खुद को उड़ा लिया। घायल हुए 60 सैनिकों में से कई की हालत गंभीर है। | |
मिशेल के तंज पर ट्रंप बोले, अमेरिका अब उम्मीदों से भरा -
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा के तंज को गभीरता से लिया है। कहा है कि उनके चुने जाने के बाद से अमेरिका अब उम्मीदों से भर गया है। मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने टॉकशो होस्ट ओपेरा विनफ्रे के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि अमेरिका अब ऐसा देश बन गया है, जिसके पास कोई उम्मीद नहीं है। अमेरिका एक नाउम्मीदी के दौर में प्रवेश करने जा रहा है। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद देश भर में 'थैंक्यू' टूर कर रहे ट्रंप (70) ने यहां अपनी अंतिम रैली में कहा, 'हमारे पास अपार उम्मीदें, बहुत से वादे और अपार क्षमताएं हैं। हम एक देश के तौर पर फिर से बहुत सफल होने वाले हैं। हम बेहतरीन काम करने जा रहे हैं।' गत शुक्रवार को जारी साक्षात्कार में मिशेल ने कहा था, 'उन्हें अमेरिका के भविष्य को लेकर चिंता है। खासतौर पर नवंबर में जिस तरह कड़वाहट भरा चुनाव हुआ और हिलरी क्लिंटन को ट्रंप के मुकाबले हार का सामना करना पड़ा। अब हम ऐसा महसूस कर रहे हैं, जैसे कोई उम्मीद ही नहीं है। आप जानते हैं, उम्मीद बहुत जरूरी होती है। यह बहुत जरूरी अवधारणा है। | |
IMPORATANT LINKS | |
Current Affairs 18-December-2016 | Click here |